गंगापार, दिसम्बर 20 -- करछना तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम करछना भारती मीणा ने की। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, बिजली, जलापूर्ति सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 151 शिकायतें दर्ज की गईं। बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। हालांकि शिकायतों की संख्या अधिक होने के बावजूद मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। इससे फरियादियों में निराशा और नाराजगी देखी गई। कई मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारी आवश्यक अभिलेखों के अभाव में निर्णय नहीं ले सके, जबकि कुछ अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं रहे। समाधान दिवस का उद्देश्य त्वरित निस्तारण बताया गया था, लेकिन शून्य प्रगति ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

हि...