सोनभद्र, अगस्त 23 -- अनपरा,संवाददाता। हिण्डालकों रेनुपावर के ग्रामीण विकास विभाग ने शनिवार को प्राथमिक स्कूल अनपरा गांव में विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें सैकड़ो मरीजों ने नि:शुल्क पंजीकरण करा अपनी जांच करायी। चिकित्सा शिविर में हिंडालको रेनुसागर चिकित्सालय के चिकित्स्कों की टीम में शामिल डॉ मनोज कुमार फिजीशियन,बच्चों के डॉक्टर श्याम सुंदर के अलावा दन्त चिकित्सक राजेश कुमार सिंह के द्वारा रोगियों को परामर्श के उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में 151 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस अवसर ग्रामीण विकास विभाग प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव की पूरी टीम ग्रामीण विकास के अधिकारी राजनाथ यादव,महेंद्र कुमार, आशा तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...