जौनपुर, जुलाई 7 -- जौनपुर, संवाददाता। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के बैनर तले रविवार को 151 भक्तों का पहला जत्था बाबा अमरनाथ बर्फानी का दर्शन करने रवाना हुआ। श्रद्धालुओं की टोली दोपहर एक बजे बाजे गाजे के साथ जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची। वहां से भोले बाबा के भक्त बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन सवार होकर बाबा अमरनाथ धाम के लिए प्रस्थान किए। श्रद्धालुओं के जत्थे का नेतृत्व तीर्थराज, धर्मपाल और अजय वर्मा अज्जू कर रहे थे। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भंडारी स्टेशन से भक्तों की टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेवा समिति के सेवादार अजय वर्मा अज्जू ने बताया कि बाबा अमरनाथ का दर्शन करने 23 वर्षों से जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति सुतहट्टी बाजार के नेतृत्व में भक्तों का जत्था जा रहा है। जत्था में रुक्मिणी, शकुंतला, अनुराग साहू, शेरू बेनवंशी...