लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने रविवार को 'एक दिन भारत देश की सेना के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 151 पूर्व सैनिकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भूतपूर्व राष्ट्रीय सैनिक मंच के अध्यक्ष पूर्व नौ सेना अधिकारी अजय कुमार, पूर्व वायु सेना अधिकारी अश्विनी मेहता ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सिक्किम में शहीद हुए जवान एवं देश की सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनिट का मौन रख कर प्रार्थना भी की गई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...