प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज। पंचायती राज विभाग 151 पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुका है। 12 से 14 जून के बीच ग्राम पंचायतों में मुनादी होगी। 15 से 30 जून के बीच ग्राम पंचायत कार्यालय या ब्लॉक मुख्यालय में आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। एक से छह जुलाई के बीच ग्राम पंचायतों से आवेदन ब्लॉक मुख्यालय या डीपीआरओ कार्यालय में जमा कराने होंगे। सात से 14 जुलाई के बीच मेरिट लिस्ट के आधार पर सूची तैयार की जाएगी। 15 से 21 जुलाई के बीच डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी इसकी जांच करेगी। 22 से 24 जुलाई के बीच नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट https;//panchayatiraj.up.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...