संतकबीरनगर, मई 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आपसी खींचतान के बीच गुरुवार को आयोजित नगर पालिका बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बोर्ड की बैठक में करोड़ों का प्रस्ताव पास हुआ। 1500 स्ट्रीट लाइटों से शहर को जगमग करने की कार्ययोजना बोर्ड में स्वीकृत हुई। बैठक में सभासदों ने अपने -अपने वार्ड में सड़क और नाली निर्माण के लिए सभासदों ने प्रस्ताव दिया। इस पर चेयरमैन ने सभासदों के मोहल्लों में मुकम्मल व्यस्था किए जाने का वायदा किया। शहर के बाहरी इलाके में कार्य कराए जाने के लिए सबसे अधिक प्रस्ताव आए। बगहिया, पश्चिमी सादिकगंज, मोहद्दीनपुर, बड़गों के साथ मिश्रौलिया और सरैया में कार्य कराने के लिए सभासदों ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सादिकगज में प्राथमिक विद्यालय से मलिन बस्ती तक रोड पास हुआ है। इस क्षेत्र में सड़क नाली और खड़़ंजा लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर...