गंगापार, नवम्बर 13 -- विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया जबरदस्त दमखम। विकास खंड के श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को बारा विधानसभा क्षेत्र के श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इण्टर कॉलेज जसरा में विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, भारोत्तोलन, कबड्डी और बैडमिंटन सहित आठ खेल विधाओं में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बारा डा वाचस्पति ने किया। उन्होंनें कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, समय पाबन्दी और टीम भावना को मजबूत करता है। नियमित अभ्यास से युवा अपनी दिशा तय कर सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकार...