गोंडा, नवम्बर 7 -- गोंडा, संवाददाता। राष्ट्रभक्ति एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में डीएम प्रियंका निरंजन तथा सीडीओ अंकिता जैन की मौजूदगी में वन्दे मातरम् का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया। डीएम ने इस मौके पर कहा कि वन्दे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति हमारे अटूट प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। सीडीओ ने कहा कि यह गीत हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। थानों में गूंजा वंदे मातरम्...