रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- रुद्रपुर। शुक्रवार को तीनपानी तिराहे यूपी बॉर्डर पर कोतवाली पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाली रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में कार्रवाई की। अभियान में डॉग स्क्वायड, एचएमडी, बीपी जैकेट सहित आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया गया। पुलिस टीमों ने छोटे-बड़े कुल 150 वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और वाहन स्वामियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत 11 चालान किए गए। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सीमा क्षेत्रों में निगरानी और सुरक्षा को लेकर ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...