हापुड़, दिसम्बर 21 -- रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी एवं भारत विकास परिषद विवेकानंद के सौजन्य से रोटरी ब्लड बैंक, वरदान हॉस्पिटल गाजियाबाद द्वारा श्री धर्मार्थ आयुर्वेदिक औषधालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग डेढ़ सौ रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ डॉ. सुनील त्यागी ने किया। इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी भी मौजूद रहे। रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष बिंदल एवं भारत विकास परिषद अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा एवं जनकल्याण के उद्देश्य से भविष्य में भी ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवीण गोयल, हिमांशु अग्रवाल, नितेश तोमर, नितिन गोयल, मोहित गर्ग, अंकुर अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, नीरज गोयल, गुंजन बिंद...