प्रमुख संवाददाता, अगस्त 15 -- यूपी के कानपुर में क्राइम ब्रांच ने वीआईपी रोड स्थित फ्लैट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। संचालक फर्जी ऑनलाइन कंपनियां खोलकर विदेशी और भारतीय विक्रेताओं के उत्पादों को अच्छी कीमत पर बेचने का झांसा देते थे। इसके बाद खुद ही दूसरी कंपनी के अधिकारी बनकर बड़ी डील करते थे। ब्रोकर कंपनी ट्रेड लेटर जारी करने के नाम पर विक्रेता कंपनियों से अच्छी-खासी रकम वसूलती थी। इसके बाद फोन नंबर बंद कर दिया था। अधिकारियों के मुताबिक ठगी का यह खेल पांच वर्ष से चल रहा था। अहम बात है कि कॉल सेंटर में 150 से अधिक कर्मचारी काम करते थे। छह बैंक खातों में जमा करीब 4.5 करोड़ रुपये फ्रीज कराए हैं।कंपनी के पूर्व कर्मी की शिकायत पर खुला खेल कॉल सेंटर में जॉब करने वाले कर्मी ज...