समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल के अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिस में 150 रोगियों का इलाज किया गया। इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान, पटना के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के पूर्व डीन डॉ बीएम दयाल एवं यूरोलॉजिस्ट डॉ सुकुमार झा द्वारा पेट एवं लिवर रोग, बल्ड शुगर, हेपेटाइटिस बी. एवं सी. जांच, फाइब्रोस्कैन का नि:शुल्क जांच किया गया। जांचोपरांत मुफ्त में दवाईयां दी गई। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने किया । उन्होंने बताया कि हसनपुर चीनी मिल द्वारा सामाजिक उत्थान एवं समाज के सतत् विकास के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, रक्त दान शिविर का आयोजन, महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, स्कूली बच्चों के सुविधा एवं कौशल विकास सहित कई क्षेत्रों में अपने भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। ...