जौनपुर, सितम्बर 14 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद आखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में रविवार को पचहटिया स्थित अवध पैरामेडिकल कालेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 150 मेधावियों को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पूर्व पीसीएस अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि बच्चों को लगातार अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है। समारोह को विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी मदन सिंह यादव, नीरज पहलवान, युवा जिलाध्यक्ष उमा प्रसाद यादव अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व सीएम...