गंगापार, नवम्बर 29 -- ग्राम पंचायत अहिरन का पुरा में फर्जी ढंग से 150 बीघा अपने नाम कराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई दरी अहिरन का पुरा निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव की प्रार्थना पत्र पर न्यायालय के आदेश पर हुई। कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने बताया कि राजेन्द्र प्रसाद यादव ने न्यायालय में छह मार्च 2020 को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि मिर्जापुर हलिया थाना के बरडीहा गांव निवासी राम नारायण पुत्र बुद्धन ने मेजा के एक गांव का निवासी बताकर दरी अहिरन का पुरा गांव की बंजर भूमि, आबादी की जमीन व वन संरक्षित बंजर जमीन लगभग 150 बीघे अपने नाम करवा ली। वादी राजेन्द्र प्रसाद के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने जांच करवाई तो मामला सही पाया गया। न्यायालय ने मेजा थाने को आदेशित किया कि वह धोखाधड़ी क...