मधुबनी, नवम्बर 29 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर शहर में करीब डेढ़ सौ बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई है। बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर में करीब साढ़े तीन हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो बकाया बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इससे विभाग का राजस्व भी पीछे हो गया है। 125 यूनिट फ्री बिजली घोषणा के बाद भी उपभोक्ता बकाए बिजली बिल नहीं जमा कर रहे हैं। इसको लेकर विभाग ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं सूची बनाकर ठंड के मौसम में लाइन काटने का अभियान शुरू किया है। कई लोगों को लगता है कि उनका पुराना बकाया बिल भी माफ हो जाएगा। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। हर महीने सिर्फ 125 यूनिट बिजली मुफ्त है। उसके अलावे जो यूनिट उठेगा उसका भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही बकाया राशि भी हर हाल में जमा करना है।...