कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- जिला जेल में रविवार को लीगल एंड विधिक सहायता दिवस मनाया गया। यह दिवस हर वर्ष नौ नवंबर को मनाया जाता है जिला जेल में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाने के लिए चीफ अमित मिश्रा जिला कारागार पहुंचे वहां पर बंदियों को‌ विधिक सहायता देने के लिए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम 1987 की याद दिलाती है जो जरूरतमंदों को मुफ्त कानून सहायता प्रदान करने के लिए संगठनों को स्थापना करता है। इस कानून को मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानून अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करना और समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को मुक्ति कानून सहायता और सलाह प्रदान करने के लिए न्याय तक समान पहुंच सूचित करना होता है। यह उद्देश्य गरीब और कमजोर लोग को कानून जागरूकता फैलाने और उन्हें मुक्ति कानून सहायता उपलब्ध कराना होता है। जेल अधीक्षक अजितेश...