बगहा, मार्च 13 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली सम्पन्न कराने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। डीएम दिनेश कुमार राय और एसपी डॉ शौर्य सुमन ने होली के दौरान लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने को ले हर स्थान पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती की अलावा भी विशेष नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर तो है ही, साथ ही पुलिस जिला मुख्यालय से साइबर सेल सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है। कुल मिला कर यह समझिए कि किसी ने बदमाशी करने की जरा सी भी जुर्रत की तो पुलिस त्वरित कड़ी कार्रवाई करेगी। डीएम ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व सम्पन्न कराने के लिए हर स्थान...