मधेपुरा, मई 6 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि तकनीकी शाखा मधेपुरा से प्राप्त सूचना पर मुरलीगंज पुलिस ने रविवार की शाम 150 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त सूचना पर पुलिस ने काशीपुर बायपास रोड में वाहन जांच शुरू किया। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में जानकीनगर की तरफ जाते हुए दिखा। पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। दोनों युवक की तालाशी में 150 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। दोनों युवक की पहचान नगर पंचायत वार्ड 13 के गौरव कुमार और जानकीनगर थाना क्षेत्र के बोड़ारही टपरा टोल के सौरभ कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों युवक के पास से मोबाइल फोन और बाइक जब्त किया। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरा...