दुमका, अगस्त 31 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर चिकनियां पंचायत भवन में दो दिवसीय बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर शनिवार को कैम्प कर किसानों का बीमा किया गया। कैम्प में पंचायत सचिव सुधीर मुर्मू ने फसल बीमा का आवेदन भरने के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही बताया कि बीमा के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का पर्चा व रसीद का फोटो कॉपी देना है। चिकनियां पंचायत में 500 किसानों का लक्ष्य है। जिसमें अभी तक 150 किसानों ने फसल बीमा कराया है। आगे बताया कि किसानों के सुविधा के लिए फसल बीमा एप अपने मोबाइल पर डाउन लोड कर स्वयं कर सकते हैं। बीमा के लिए मात्र एक रुपये का प्रिमियम लगेगा। जिसमें धान व मकई का बीमा होगा। मौके पर एटीएम बंटी कुमारी, पंचायत सचिव सुधिर मुर्मू, मुखिया संतोष पुज...