जहानाबाद, फरवरी 2 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों और शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में एक कांड में वांछित है जबकि दूसरे व्यक्ति को शराब के मामले में पकड़ा गया है। रविवार को एसपी के हवाले से जानकारी दी गयी कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के अड्डे पर सर्च अभियान चलाया। धंधेबाजों ने जरकिन और गैलनों में जावा महुआ छुपाकर रखा था। करीब 150 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...