जौनपुर, जनवरी 1 -- बदलापुर। बिजली बिल राहत योजना के तहत बुधवार को आयोजित कैंप में 150 उपभोक्ताओं से 45 लाख की वसूली की गई। एसडीओ एसके सिंह ने बताया कि उसराबाजार पावर हाउस पर आयोजित कैंप में चार काउंटर के माध्यम से कुल 150 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। जिनसे 44 लाख की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेकर अधिकांश उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...