सोनभद्र, मई 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। शिक्षा को सुलभ और सहज बनाने के अपने सतत प्रयासों के अंतर्गत अवादा फाउंडेशन ने जनपद के दूरस्थ आदिवासी गांव चिचलिक, बसुहारी, अड़गुड़ और चन्नी के 150 छात्राओं को बुधवार को साइकिल वितरित की। ं। इस पहल के माध्यम से न केवल उनकी विद्यालय तक पहुंच आसान होगी, बल्कि वे समय और ऊर्जा दोनों की बचत कर पाएंगे। जिससे पढ़ाई में बेहतर ध्यान दे सकेंगे। अवादा फाउंडेशन की निदेशक ऋतु पटवारी ने कहा कि हम मानते हैं कि शिक्षा से ही किसी समाज का सम्पूर्ण विकास होता है। इन साइकिलों के माध्यम से न केवल बच्चे आसानी से स्कूल पहुंच सकेंगे, बल्कि उनके आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता में भी वृद्धि होगी। हमारी कोशिश है कि हर बच्चा बिना किसी बाधा के अपने सपनों तक पहुंच सके। अवादा फाउंडेशन पिछले एक वर्ष से सोनभद्र के इन अति-पिछड़े गांवों में शिक...