टिहरी, नवम्बर 15 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर नरेंद्रनगर स्थित खेल मैदान में में रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शनिवार को नरेंद्रनगर में आयोजित रन फॉय यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। केबिनेट मंत्री उनियाल ने कहा कि, सरदार पटेल के सपनों का भारत एक स्वाभिमानी व आत्मनिर्भर भारत है, जिसे विकसित भारत बनने के सपने को साकार करने के लिए हम सबको अपनी अपनी सहभागिता देनी है। इस मौके पर आयोजित रन फॉर यूनिटी मार्च को केबिनेट मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खेल मैदान से स्व. सोबन सिंह नेगी सामुदायिक भवन तक आ...