सीतामढ़ी, मई 2 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर दो बाइक पर रखकर लायी जा रही 15 किलो 780 ग्राम गांजा को जब्त करते हुये नवाही बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की देर रात पेट्रौल पंप के निकट एनएच-227 पर तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग आठ लाख रुपये बतायी जा रही है। गांजा के साथ गिरफ्तार तस्करों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी रामतलेवर साह के पुत्र राहुल कुमार व जानकी नगर गांव निवासी लालबाबू यादव के पुत्र वक्किी यादव तथा महावीर राय के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुयी है। एसएसबी ने जब्त गांजा, बाईक व एक मोबाइल सहित गिरफ्तार तीनों तस्कर को भट्ठिा थाना के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...