मऊ, जून 26 -- मधुबन। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट में फरार 15 हजार के इनामिया दो अभियुक्तों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही। थाना मधुबन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट में फरार 15 हजार के इनामिया अभियुक्त मुनीब उर्फ घुटकन चौहान निवासी धनौती सलेम कटैया थाना गड़वार बलिया को रोडवेज मधुबन के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मधुबन संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी मुनीब उर्फ घुटकन पर मधुबन थाना में अलग-अलग मामलों में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी के पास से 1550 रुपए नगद एवं मोबाइल बरामद किया गया। उधर वहीं थाना हलधपुर पुलिस टीम ने भी 15 हजार के इनामिया दूसरे अभियुक्त अंकित यादव निवासी पच...