पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली मासिक पेंशन को 6,000 रुपया से बढ़ाकर 15,000 रुपया प्रतिमाह करने का निर्देश दिया है। साथ ही, योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों के निधन की स्थिति में उनके आश्रित पति या पत्नी को 3,000 रुपया की जगह अब 10,000 रुपया प्रतिमाह पेंशन देने का भी प्रावधान किया गया है। ग्रीन पूर्णिया संस्था के संस्थापक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने सरकार के इस निर्णय का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय पत्रकारों के सम्मान और कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे न सिर्फ वर्तमान पत्रकारों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि सेवा निवृत्त पत्रका...