हापुड़, जून 24 -- 15 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। एसपी ने फरार बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत हापुड़ कोतवाली पुलिस को एक इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में सलीम मस्जिद वाली गली गली नंबर दो मोहल्ला चौहान बांगर न्यू सीलमपुर भजनपुरा थाना जाफराबाद दिल्ली निवासी फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। मुखबिरों के नेटवर्क के सा...