मोतिहारी, अगस्त 19 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी भू-माफिया सुधीर कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। एनएच 28 पर बरियारपुर के समीप से उसकी गिरफ्तारी की गई। सुधीर कुमार श्रीवास्तव नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोहल्ला का निवासी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर उसपर एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके अलावा जमीन पर जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर मारपीट व हत्या का प्रयास किया था। इसको लेकर पुलिस ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में 27 जुलाई 2025 को एसपी स्वर्ण प्रभात ने सुधीर कुमार श्रीवास्तव व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोकसा गांव निवासी मुकेश सिंह पर 15-15 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी। सोमवार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। आधे दर्जन से अधि...