मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस ने 15 हजार के इनामी शातिर अपराधी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। वह कर्नाटक में पुलिस से छिपकर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने पकडे गए इनामी का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया हुआ है। जिसमे कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। इसी क्रम में तितावी थाना प्रभारी पवन कुमार वर्ष 2024 से गैंगस्टर में वांछित चल रहे फिरोज निवासी शाहदरा दिल्ली को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पांच से अधिक मुकदमे दर्ज है और वह तितावी थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। एसएसपी ने उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कर्नाटक से गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। थाना प्रभ...