श्रावस्ती, जुलाई 11 -- गिरंटबाजार। एसओजी व थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस की संयुक्त टीम ने लम्बे समय से फरार चल रहे 15 हजार के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरंट थाने के प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय व एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव पुलिस व एसओजी टीम के साथ शुक्रवार को वांछितों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान टीम ने इमलिया चौराहा से आगे मछली पालन तालाब के पास से 15 हजार के इनामिया अपराधी मेराज उर्फ डेहरा पुत्र गुलाब खां निवासी मदारागढ़ी थाना मटेरा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मेराज पर पिछले साल त्रिलोकपुर स्थित पिरबितनी दरगाह शरीफ में मोहर्रम जुलूस के दौरान दंगा करने का आरोप है। जिसें पुलिस पर पथराव किया था। वीडियो से पहचान कर मामला दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...