सहारनपुर, अप्रैल 18 -- नागल। अवैध रूप से कक्षाएं संचालित करने वाले स्कूलों के खिलाफ अब बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है। विभाग ने 12 से अधिक स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र कुमार बालियान ने बताया कि एक अभियान के तहत क्षेत्र के सभी स्कूलों की जांच की जा रही है तथा मान्यता के विपरीत कक्षाएं चलाने वाले 15 विद्यालयों को नोटिस जारी किए। इसके अलावा देहात क्षेत्र में गलियों में अवैध रूप से चलाए जा रहे स्कूलों को भी नोटिस दिए। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उधर, नोटिस जारी होने से अवैध स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...