अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आरटीओ की टीम ने गुरुवार को अलीगढ़ शहर और इगलास में स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान कई वाहन मानक के अनुरूप नहीं मिले। इस विभाग द्वारा चालान और सीज की कार्रवाई की गई। आरटीओ दीपक शाह ने बताया कि 1072 पंजीकृत स्कूली वाहन हैं, जिसके सापेक्ष अब तक 122 वाहनों की जांच की गई है। जिसमें 14 वाहन मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। नियमों एवं मानकों का अनुपालन न करने वाले 15 वाहनों का चालान, 3 वाहनों को सीज और 11 हजार रुपये का शमन शुल्क लगाया गया है। अभियान के क्रम में गुरुवार को एआरटीओ प्रवेश कुमार, पीटीओ डॉ. ज्योति मिश्रा, मथुरा प्रसाद ने सन्त फिदेलिस स्कूल में जाकर स्कूली वाहनों की जांच की। चेकिंग अभियान में 3 स्कूली वाहनों को परमिट एवं फिटनेस समाप्त अभियोग में निरूद्ध किया गया। 8 अन्य स्कूली वाहनों के चाल...