मधुबनी, अप्रैल 12 -- जयनगर। एसएसबी के 48वीं वाहिनी के जवानो ने सीमा चौकी उसराही के जवानों द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 271/04 निकट विशेष नाका चेकिंग के दौरान एक चौपहिया वाहन से नेपाली देसी शराब की तस्करी पकड़ी। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान वाहन से कुल 1500 बोतलें (कुल मात्रा 450 लीटर) बरामद की गईं। इस मामले में राजपुताना निवासी दीपक कुमार दास को पकड़ा। जिसे जयनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। झंझारपुर के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के समय एक बाइक सवार बाइक पर लदे बोरा को सड़क पर फेंक कर यू टर्न लेते हुए पुलिस की पकड़ से भाग गया। थाना के पीएसआई सोनम कुमारी छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रही थी।जानकारी अनुसार नवानी बॉर्डर के पास तमुरिया के समीप एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार आ रहे थे। वाहन चेकिंग को देख प्लास्टिक का बोरा फेंका और भा...