आगरा, अगस्त 7 -- गणेश राम नागर स्कूल में गुरुवार को नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल ने ज्योति उदय कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया। इसमें स्कूल की 15 सौ छात्राओं की जांच की गयी। इसमें से तीन सौ छात्राओं को चिकित्सकों ने नजर कमजोर होने के चलते चश्मे की आवश्यकता बतायी। कार्यक्रम शुभारंभ अध्यक्ष मीरा गुप्ता, चिकित्सक डॉ. संचित गुप्ता, डॉ. कोस्तुभ साने और प्रधानाचार्य चारु पटेल ने किया। अध्यक्ष मीरा गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल हमेशा समाज के लिए कुछ करने के लिए तत्पर रहता है और हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से छात्राओं को बहुत लाभ होगा। डॉ. संचित गुप्ता और डॉ. कोस्तुभ साने ने छात्राओं की नेत्र जांच की। उन्होंने कक्षा छह से दसवीं तक की 15 सौ छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया। इसमें तीन छात्राओं को चश्मे ...