जहानाबाद, अप्रैल 12 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शास्त्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है अरवल जिले में 15 से 30 अप्रैल तक शस्त्र सत्यापन हेतु जिले के संबंधित थाना में तिथि निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि सभी अनुज्ञप्तिधारियों को भौतिक सत्यापन कराने की सूचना देने हेतु अपने स्तर से नोटिस निर्गत कर चौकीदार के माध्यम से शत-प्रतिशत तामिला कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को संबंधित थाना भवन पर अपने अग्नेयास्त्र और कारतूस का भौतिक सत्यापन हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...