लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- लखीमपुर। विश्व निमोनिया दिवस पर स्वास्थ्य महकमे ने कार्यक्रम आयोजित किया। सीएमओ कार्यालय के सभागार में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अभियानों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सीएमओ ने रिबन काटकर शुरू किया। कार्यशाला में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रो के अधीक्षक, बीपीएम और बीसीपीएम मौजूद रहे। विश्व निमोनिया दिवस मनाया गया है। इसमें लोगो को निमोनिया से संबंधित लक्षण व इलाज के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही 12 नवम्बर से 28 फरवरी तक एसएएएनएस अभियान। साथ ही 15 से 21 नवम्बर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करने को संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और जिला स्तर पर बाल स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों को और सशक्त बनाने पर बल दिया। बैठक में अपर म...