मधेपुरा, अप्रैल 12 -- मधेपुरा। 15 अप्रैल से जिले के विभन्नि प्रखंड क्षेत्र के दो-दो राजस्व ग्राम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर फॉर्मर रज्ट्रिरी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान प्राप्त करने वाले लाभुक किसानों का डाटावेस तैयार किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी रीतेश रंजन ने बताया कि एग्रीस्टेक परियोजना के तहत सभी प्रखंड के दो-दो राजस्व ग्राम में 15 अप्रैल से शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बीएओ आदि मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...