गोरखपुर, जनवरी 28 -- गोरखपुर। महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को बेनीगंज कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान को लेकर जानकारी दी। महापौर ने बताया कि 31 जनवरी तक ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करेंगे, जिनके पास अटल जी के साथ साझा किए गए क्षण और स्मृतियां हैं। भाजपा इसका संकलन तैयार करेगी। इसी क्रम में 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसके पास भी कोई स्मृति हो वह बेनीगंज कार्याजय से संपर्क कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...