बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ने शासन की महत्वपूर्ण योजना फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य करने में लापरवाही बरतने वाले 15 सीएससी संचालकों की सभी शासकीय सेवाएं तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में इस कार्य की समीक्षा किए जाने के बाद भी इन संचालकों की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, जो अत्यंत खेदजनक है। भविष्य में शासन की योजनाओं में गम्भीरतापूर्वक सम्यक सुधार लाने पर ही केंद्र के संचालन की अनुमति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...