गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। रुपयों के लेन-देन में मारपीट कर आग लगाने के मामले में 15 साल से फरार पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सिद्ध लाल निवासी बेल खेड़ी जिला छतरपुर (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को चरखी दादरी से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना पता/ठिकाना बदल बदल कर उत्तर प्रदेश, बिहार वअन्य राज्यों में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था जिसके चलते अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। बता दे कि साल मार्च 2009 में रात को साढ़े दस बजे के लगभग सिद्ध लाल निवासी बेल खेड़ी जिला छतरपुर (मध्य-प्रदेश) ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर पैसों के लेनदेन को लेकर भगीरथ निवासी कुड़ई थाना पटेरा जिला दमोह ...