हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी। इंदिरा नगर बरसाती दुर्गा मंदिर क्षेत्र में 15 से 20 वर्षों से चल रही पीने के पेयजल की समस्या का समाधान होने पर क्षेत्रवासियों ने शनिवार को विधायक सुमित हृदेश और पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी का स्वागत किया। यहां 11 लाख रुपये की लागत से नई पाइपलाइन बिछाई गई। इस अवसर पर मोहम्मद नबी, नफीस चौधरी, वकील अहमद, असगर गफारी, कमर जहां, शबाना, अंजुम शाहिद सहित सैकड़ों लोगों ने सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान शाल ओढ़ाकर विधायक और पूर्व सभासद का आभार प्रकट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...