फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। 15 साल पहले हुयी एक ग्रामीण की हत्या में सात लोगों को अदालत ने दोषी करार दिया है। इसमें छह लोग एक ही परिवार के हैं।सजा के बिंदु पर 21 अगस्त को सुनवाई होगी। घटना पेड़ पर लगे कटहल के बटवारे को लेकर हुयी। कमालगंज के नगला कुंदन निवासी फूल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उनका शामिल का एक कटहल का पेड़ है। फल के बटवारे को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर 13 जुलाई 2010 को आरोपितों ने हमला बोल दिया। चचेरे भाई राजबहादुर पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिए। गोली लगने से वह गिर गए। इसके अलावा अन्य लोग भी घायल हो गए। इलाज के दौरान राजबहादुर की मौत हो गयी। उधर दूसरे पक्ष के सुरेद्र ने मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया था। न्यायाधीश मेराज अहमद ने हत्या के म...