पौड़ी, जुलाई 12 -- राजकीय शिक्षक संघ ने सहायक अध्यापक एलटी को 15 साल की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान देने की मांग उठाई है। संघ ने प्रांतीय अध्यक्ष को इस संबंध में ज्ञापन भेजकर शासन से जल्द ही शिक्षकों को न्याय दिलाने की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली ने संघ के प्रांतीय अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन में कहा है कि प्रधानाचार्य 50 फीसदी सीधी भर्ती में वित्त विभाग द्वारा सहायक अध्यापक एलटी को चौवन सौ ग्रेड प्राप्त न होने के चलते अर्ह मानने से इनकार कर दिया गया था। इसके बाद शासन द्वारा बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट से पता चला कि सहायक अध्यापक एलटी को 15 साल की सेवा पूरी करने के बाद चौवन सौ ग्रेड प्राप्त हो सकता है। कहा कि अभी 22 साल की सेवा के बाद यह ग्रेड पे दिया जाता है। कहा कि सहायक अध्यापक एलटी को 15 साल की सेवा पूरी होने पर ...