हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र के राजेंद्र नगर लाइन नंबर 3 निवासी 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। उसकी बहन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन को आखिरी बार 22 जुलाई की सुबह घर के बाहर देखा गया था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। बहन के पास मोबाइल फोन भी नहीं है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...