बागेश्वर, फरवरी 22 -- गरुड़। जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन डसीला के निर्देशन में राज्यपाल पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए जनपद बागेश्वर का 15 सदस्यी स्काउट गाइड दल शनिवार को रवाना हुआ। स्काउट गाइड दल में मुख्य प्रशिक्षक भुवन डसीला, गाइड प्रशिक्षक हंसी तथा 12 स्काउट और गाइड शामिल हैं। 24 फरवरी को देहरादून में चयनित स्काउट और गाइड को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डसीला ने बताया कि जनपद बागेश्वर के स्काउट और गाइड बेहतर प्रदर्शन करेंगे और राज्य में जनपद का नाम रोशन करेंगे। समाज में अनुशासन और सेवा भाव ही स्काउट और गाइड का कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...