शामली, जनवरी 5 -- संपूर्ण समाधान दिवस में 15 शिकायती पत्रों में से मौके पर दो का निस्तारण किया गया। शनिवार और रविवार को अवकाश के कारण संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं हो सका था। सोमवार को एडीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा हटवाने, राशन कार्ड बनवाने, अधिक विद्युत बिल, गंदे पानी की निकासी और सर्दी में अलाव की व्यवस्था आदि से संबंधित 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान, नायब तहसीलदार सतीश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...