बलरामपुर, नवम्बर 22 -- उतरौला, संवाददाता। ब्लाक रिस्पॉस टीम की ओर से ग्राम चांदऔलिया, पेहर व जोलाहनडीह में कुल 10 वैब परिवार में से 6 परिवारों को प्रतिरक्षित कराया गया। साथ ब्लाक में कुल 29 वैब परिवारों में से कुल 15 वैब परिवार का प्रतिरक्षण किया गया। उतरौला सीएचसी अधीक्षक डॉ सीपी सिंह ने निर्देशित किया कि वीएचएसएनडी सत्र पर समस्त गर्भवती महिलाओं की चार जांच एवं नई गर्भवती महिलाओं को टीडी से अवश्य प्रतिरक्षित करें। ब्लाक रिस्पॉन्स टीम में डॉ आशुतोष कुमार उपाध्याय, डॉ अजय प्रताप मिश्रा, एएनएम व आशा ने विशेष सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...