गढ़वा, दिसम्बर 30 -- भवनाथपुर। मंगलवार को थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर अंचलाधिकारी शंभू राम, एसआईपरवेज आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे। थाना दिवस में विशेष रूप से भूमि विवाद से जुड़े मामलों की प्राथमिकता के साथ सुनवाई की गई। अंचलाधिकारी शंभू राम ने कहा कि भूमि विवाद अक्सर विधि-व्यवस्था की समस्या का कारण बनते हैं। ्रविवादों का समाधान स्थानीय स्तर पर आपसी सहमति से कर लिया जाए तो न केवल समय और धन की बचत होती है, बल्कि तनाव और हिंसक घटनाओं की आशंका भी कम हो जाती है। थाना दिवस के दौरान कुल 15 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...