अमरोहा, जनवरी 10 -- अमरोहा। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर के बंबूगढ़ तिराहे पर चलाए गए अभियान में पीटीओ सुधीर सिंह व टीएसआई अनुज मलिक ने वाहनों के बोनट खुलवाकर दस हूटर उतरवाए। इसके अलावा पांच वाहनों पर लगी काली फिल्म उतरवाकर चालान काटे गए। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने और रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे होने में कुल 112 वाहनों के चालान काटे गए। ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चलकों की जांच की गई। उधर, अतरासी तिराहे से टीपी नगर चौराहे तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया। एआरटीओ ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...