रुद्रपुर, जुलाई 30 -- रुद्रपुर। परिवहन विभाग ने मंगलवार देर रात से बुधवार तड़के तक कार्रवाई कर 15 वाहनों के चालान किए और दस वाहनों को सीज किया है। जुर्माना भी लगाया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात से बुधवार तड़के तक कार्रवाई की। इसमें 15 वाहनों का चालान और दस वाहन सीज किए। सीज किए गए वाहनों में दो ट्रैक्टर ट्रॉली, आठ बड़े भार वाहन शामिल हैं। इसमें छह वाहनों को बिना डीएल, ओवरलोडिंग और बिना टैक्स के सीज किया गया है। दो वाहनों को बिना परमिट और ओवरलोडिंग में सीज किया गया है। दो वाहनों को बिना डीएल और ओवरलोडिंग में सीज किया गया है। साथ ही साढ़े तीन लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। टीम में परिवहन उप निरीक्षक गोकुल सिंह सुपयाल, सहायक ...